अमृतसर के लिये 21 दिसम्बर को जायेगी ट्रेन

कटनी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कटनी जिले के 250 वरिष्ठजन 21 दिसम्बर को विशेष ट्रेन द्वारा दमदमा साहिब तीर्थस्थल की यात्रा पर जायेंगेरीवा. सतना. कटनी. सागर होकर दमदमा साहिब जाने वाली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन की स्पेशल ट्रेन 21 दिसम्बर 2019 को रवाना होगी। राज्य शासन द्वारा कटनी जिले के लिये 250 तीर्थ यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया है। अमतसर तीर्थयात्रा पर जाने वाली यह विशेष ट्रेन 24 दिसम्बर 2019 को वापस कटनी लौटेगी। मध्यप्रदेश के मूल निवासी 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं हों और शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ्य होए योजना के तहत पात्र होंगे। महिलाओं के मामले में आयुसीमा में 2 वर्ष की छूट रहेगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेकर तीर्थयात्रा पर जाने के इच्छुक पात्र (जान क इच्छुक पात्र वरिष्ठजन अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में आईडी और आधार कार्ड की प्रति के साथ 11 दिसम्बर तक अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने परवरिष्ठजनों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी पद्धति से किया जायेगा।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट