अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने बालकों को बताए मूल कर्तव्य
कटनी। गतदिवस अतिरिक्त में बालकों के मध्य पहुंचकर उन्हें जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला संविधान दिवस के ऐतिहासिक विधिक सेवा प्राधिकरण संजय महत्व, संविधान की प्रस्तावना, कस्तवार के मार्गदर्षन में भारतीय मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की संविधान अंगीकरण की 70वीं जानकारी प्रदाय की गई। महिला एवं वर्षगाठ संविधान दिवस के अवसर बाल विकास विभाग द्वारा संविधान पर नागरिकों के मूल कर्तव्यों के बारे में दिवस के अवसर पर बाल गृहों में विषेष जागरूकता अभियान का बालकों को संविधान के ऐतिहासिक आयोजन किया गया। महत्व से परिचित करवाने विभिन्न इस अवसर पर अतिरिक्त प्रतियोगिताओं जैसे भाषण, निबंध न्यायाधीश श्री कस्तवार द्वारा संविधान लेखन, चित्रकला आदिका आयोजन दिवस पर जिले में महिला एवं बाल भी किया गया। कार्यक्रम में जिला विकास विभाग द्वारा संचालित बाल महिला सषक्तिकरण अधिकारी वनश्री देखरेख संस्थाओं, लिटिल स्टार कुर्वेती, संरक्षण अधिकारी मनीष फाउडशन, बालिका गृह, आशा तिवारा एव आधवक्ता माना बघलभा किरण बाल गृह एव आसरा बालगृह उपस्थित रहा