अवैध शराब की बिक्री करते उपकड़ाए
आरोपितों के पास से 163 लीटर अवैध शराब जब्त
अपना लक्ष्य
सिंगरौली मोरवा पुलिस के गश्ती दल ने कस्बा भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्र के अलग- अलग जगहों से अवैध शराब की बिक्री में लगे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं मोरवा नगर निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के पुलिस बल ने ग्राम बिकुनिया से भागीरथ खैरवार पिता दीनानाथ खैरवार निवासी दूधमनिया थाना बरगवां को दो जरकिन में 55 लीटर हाथ भट्टी देशी शराब के साथ पकड़ा है। वहीं ग्राम कुशवाही से विनोद पनिका पिता मथुरा प्रसाद पनिका 25 वर्ष निवासी ग्राम खिरवा व सुरेश सिंह गोड़ पिता शिवप्रसाद गोड 19 वर्ष निवासी ग्राम पेड़ताली को घेराबंदी कर धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने कुल 12 पेटी में रखी 600 पाव प्लेन मदिरा जब्त की है। मोरवा पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 163 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है