अवैध वसूली करते हुए तीन पत्रकार तामिया पुलिस के हत्थे चढ़े हुए
Apna Lakshya News
खुद को बता रहे थे बड़े न्यूज़ चैनल का पत्रकार
जुन्नारदेव :- इन दिनों फर्जी पत्रकारों की मानो बाढ़ सी आ गयी है और इनके द्वारा अवैध वसूली करने का मामला हर कहीं सामने आ रहा है ऐसा ही एक प्रकरण तामिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक शाला खमेरढाना मैं आया है प्राथमिक शाला खमेरढाना के शिक्षक विश्राम डॉडोलिया को 26 नवम्बर को आरोपी आबिद शाह पिता शौकत शाह उम्र 20 साल निवासी फांसी खदान बेतूल,अविनाश पिता मनीराम उइके उम्र 26 साल निवासी पीडब्ल्यूडी कैंपस सदर बेतूल महफूज खान पिता एजाज खान उम्र 40 साल निवासी तिलक बाजार कोठी बाजार बेतूल जिला बेतूल ने स्वयं को न्यूज़ चैनल का पत्रकार बताकर उनका इंटरव्यू लिए जिसमें प्रार्थी द्वारा प्रशासनिक अधिकारी का नाम ना बताने पर तीनों आरोपियों द्वारा न्यूज़ में उक्त वीडियो अपलोड कर उनको बदनाम करने का भय दिखाकर ₹20000 की मांग की गई ना देने पर गालियां देकर वीडियो अपलोड करके उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने की धमकी देकर ₹10000 वसूल लिए गए जिसकी सूचना शिक्षक विश्राम डाडोलिया द्वारा थाना तामिया में लिखित आवेदन के माध्यम से दी जाने पर अपराध क्रमांक 210/19 धारा 294 384 भादवि और अनुसूचित जाति जनजाति की धाराओं में कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनोज राय के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग तथा अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव के मार्गदर्शन में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया तथा उनसे प्राथमिक शिक्षक से वसूली गई राशि .स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक एमपी 04 सीसी 2402 एवं दो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की माइक आईडी जब्ती की गई एवं आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,।पुलिस टीम निरीक्षक में थाना प्रभारी तामिया मोहन सिंह मर्सकोले आर 797 हितेश शर्मा सैनिक 243 अयूब खान सैनिक 269 सुनील शामिल थे