बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों के 'आतंक' प्रशासन ने पर्यटन पर लगाई रोक
उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 38 हाथियों के झुंड ने दहशत का माहौल बना रखा है, इस वजह से पर्यटन के अलावा यातायात पर भी असर पड़ रहा है, हाथियों के ये झुंड पिछले एक साल से बांधवगढ़ नेशनल पार्क में डेरा जमाए है हाथियों के झुंड ने इस बार फिर पर्यटन जोन को प्रभावित किया है, ये हाथियों का झुंड इन दिनों पार्क के मगधी, खितौली और धमोखर रेंज के जंगलों में घूम रहा है, इस वजह से पार्क प्रबंधन ने एहतियातन मगधी और खितौली गेट बंद कर दिए हैं।