बाइकर्स ने शहीद की पत्नी के गले से खींची चैन सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

अपना लक्ष्य


रीवा पैदल जा रही महिला के गले से दिनदहाड़े बदमाशों ने चेन खींच कर सनसनी फैला दी। घटना से पूरे मोहल्ले में सनाका खिंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिसके आधार पर पुलिस तलाश में जुटी है। घटना विश्वविद्यालय थाने के पारस नगर की बताई जा रही है। सविता सिंह पति स्व पुष्पराज सिंह 55 वर्ष निवासी पारस नगर रविवार की शाम पैदल किसी काम से जा रही थी। घर से कुछ दूर सेंट मैरी स्कूल की सामने पहुंची तभी पीछे से बाइक में सवार हो कर दो बदमाशो में से एक बदमाश गाड़ी से उतरा और झपट्टा मारकर महिला के गले से चेन खींच कर भाग दिया। जिसके बाद दोनो बदमाश बाइक में सवार होकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो स्कूल के कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला के पति सेना के जवान थे जो ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। 


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक