बाइकसवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
थाना गभाना क्षेत्र के गांव भांकरी के निकट शुक्रवार शाम अज्ञात वाहन ने बाइकसवार 24 वर्षीय शिवकुमार पुत्र विशन स्वरूप निवासी सहजपुरा सासनी को टक्कर मार दी। हादसे में शिवकुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने बताया की शिवकुमार भांकरी के निकट स्थित पावना कंपनी में काम करता था। शुक्रवार शाम को वह ड्यूटी खत्म कर घर जाने के लिए निकला। तभी किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिसमे उसकी मौत हो गई।