बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड द्वारा भुकतान न होने पर पेटी कॉन्ट्रेक्टर बैठे अनिश्चित कालीन आमरण अनसन पर

अपना लक्ष्य


रीवा राजीव गांधी ग्रामीण विधुतीकरण का मामला है जिसका ठेका बजाज इलेक्ट्रिकल लिमटेड ने लिया पेटी कॉन्ट्रेक्टर के रूप में। जानकारी के मुताबिक सात ठेकेदार इसका कार्य कर रहे थे जिनके नाम योगेंद्र मिश्र महेंद्र सिंह परिहार ,कृष्ण कुमार सोहागौरा सुधाकर उपाध्याय ,मृगेंद्र सिंह बघेल,घनश्याम उपाध्याय जिनका भुकतान आज दिनांक तक बजाज इलेक्ट्रिकल लिमटेड द्वारा नही किया गया जबकि ठेकेदारो का कहना है कि बजाज इलेक्ट्रिकल लिमटेड का भुकतान बिजली कंपनी द्वारा कर दिया गया है अब भुकतान न होने पर ठेके दार आर्थिक संकट से जूझ रहे है उनके लेवर भी उनको भुकतान के लिए परेशान कर रहे है ठेके दारो द्वारा अपने भुकतान के लिए बिजली कंपनी के बड़े अधिकारियों से चर्चा की गई पर इसके बाद भी भुकतान नही हुआ ठेके दारो की आर्थिक स्थिति इस प्रकार दयनीय हो गई है कि वे अपनी लाखो रुपए श्रमिको तक का भुकतान नही कर पाए है बजाज इलेक्ट्रिकल लिमटेड ने इस मामले में ई पी एफ का एक बड़ा घोटाला किया है पेटी कॉन्ट्रेक्टर के श्रमिकों से ई पी एफ की राशि काटी गई है पर श्रमिको को भुकतान नही किया गया जब बजाज इलेक्ट्रिकल लिमटेड द्वारा इन ठेकदारों का भुकतान नही किया गया तो परेशान होकर मजबूरन ठेकेदार कंपनी के कार्यालय के समक्ष नेहरू नगर में 4 नवंबर से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गए। अनशनकारियो द्वारा इसकी सूचना प्रशासन में बैठे वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर, एस पी, एस डी एम,तहसीलदार थाना प्रभारी कोदी गई जिस पर प्रसासनिक अधिकारियों द्वारा बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के अधिकारियों को समझाइस देकर भुकतान के लिए निर्देश दिए गए है पर उस पर अभी तक अमल नही किया गया आमरण अनशन के कारण ठेकेदारो की स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहाहै कई का शुगर डाउन है तो कइयों का बी पी लो है आमरण अनशन अभी तक कोई ठोस अंजाम तक नही नही पहुंचा है अनशन पे बैठे ठेकेदारो द्वारा बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड को चेतावनी दी गई है कि अगर उनका भुकतान नही होता और यदि आमरण अनशन के दौरान किसी के साथ जानमाल का नुकसान होता है तो इसकी सम्पूर्ण जबावदेही बजाज इलेक्ट्रिकल लिमिटेड की होगी।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट