बीएसएनएल को वीआरएस के लिए मिले 22 हजार आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) को अच्छी सफलता मिल रही है। इस योजना के पेश होने के दो दिन के भीतर ही कंपनी को वीआरएस के लिए 22 हजार कर्मचारियों की तरफ से आवेदन मिले हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बीएसएनएल के कर्मचारियों की कुल संख्या 1.50 लाख है, जिनमें से एक लाख कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र हैं। इस योजना को पांच नवंबर को पेश किया गया था, जो तीन दिसंबर तक खुली रहेगी। बीएसएनएल के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक 22 हजार से ज्यादा कर्मचारी आवेदन कर चुके हैं, जबकि आंतरिक लक्ष्य 77 हजार का है। अधिकारी ने बताया कि आवेदन करने वालों में 13 हजार कर्मचारी ग्रुप सी श्रेणी के हैं। बीएसएनएल इस योजना से लगभग 7,000 करोड़ रुपये की बचत की उम्मीद कर रही है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी