बीमा नियामक इरडा ने तैयार किया है मसौदा प्रस्ताव, और आकर्षक होंगे बीमा उत्पाद
स्वास्थ्य बीमा कराने वाले धारकों को जल्द ही कई और सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी।बीमा नियामक इरडा ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार किया है,जिसमें स्वास्थ्य बीमा कराने वालों को ओपीडी और दबा खर्च की सुविधा के साथ जिम में पंजीकरण कराने व प्रोटीन सप्लीमेंट उत्पाद खरीदने के लिए वॉउचर्स दिए जाएंगे।बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के अनुसार, नए मसौदे के तहत स्वास्थ्य बीमा में नई चीजों को शामिल कर इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है। इसके अनुसार, बीमा धारक को ओपीडी में इलाज और दवाओं फार्माक्यूटिकलस, हेल्थ चेकअप और डायग्नोस्टिक के साथ जिम अथवा योग सेंटर में पंजीकरण कराने के लिए डिस्काउंट वाउचर शामिल किए जाएंगे।यह कदम उपभोक्ताओं को बीमा उत्पादों प्रति आकर्षित करने और लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है।इरडा ने प्रोटीन सप्लीमेंट खरीदनेया अन्य हेल्थ बूस्टर्स खरीदने के लिए भी डिस्काउंट वाउचर देने का प्रस्ताव किया है।