बीपीसीएल का विनिवेश जल्द, सरकार को मिलेंगे 60 हजार करोड़

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिए हैं कि सरकारी कंपनियों एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) का विनिवेश जल्दी ही किया जाएगा। एयर इंडिया की हालत खस्ता है, इसलिए उससे तो सरकार को खास फायदा नहीं होगा, लेकिन मुनाफे में चल रही भारत पेट्रोलियम का हिस्सा बेचने से सरकार को करीब 60,000 करोड़ रुपए की मोटी रकम मिल सकती है। वित्त मंत्री ने कहा दोनों कंपनियों का विनिवेश मार्च 2020 तक । पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि सरकार ने इस वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य रखा है। तो बीपीसीएल की बिक्री से उसे अकेले इस लक्ष्य का करीब 60 फीसदी हिस्सा हासिल हो जाएगाबीपीसीएल में सरकार की 53.29 फीसदी हिस्सेदारी है और इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपए से ऊपर है। सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी और मौजूदा बाजार पूंजीकरण के हिसाब से उसे करीब 60 हजार करोड़ रुपए मिल सकते हैं। दूसरी तरफ, एअर इंडिया की हालत खस्ता है और उसके खरीदार नहीं मिल रहे।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी