बीते 50 वर्षों में भारत के समुद्री जल का स्तर 8.5 सेंटीमीटर तक बढ़ गया

नई दिल्ली। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बताया है कि भारत में समुद्री जल स्तर की ऊंचाई पिछले 50 साल में 8.5 सेंटीमीटर तक बढ़ गई है। प्रतिवर्ष यह 1.7 मिमी की गति से बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने एक प्रश्न के जवाब में यह आंकड़ा राज्यसभा में पेश किया। संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने 10 बड़े बंदरगाहों के आंकड़ों के आधार पर यह जवाब दिया। वैश्विक स्तर पर आंकड़े और डरानेवाले वैश्विक डेटा से यदि भारतीय समुद्र जल स्तर बढ़ने की तुलना की जाए तो भारतीय समुद्र तटों की ऊंचाई में वृद्धि वैश्विक तुलना में आधी गति से हो रही है। संयुक्त राष्ट की जलवायु परिवर्तन पर काम करनेवाली पैनल रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर के समुद्र का जल स्तर औसतन 3.6 मिमी।की रफ्तार से बढ़रहा है। केंद्रीय मंत्री के द्वारा राज्यसभा में दिए डेटा के अनुसार, जिन 10 भारतीय बंदरगाहों का डेटा लिया गया है, उनमें पश्चिम बंगाल का डायमंड हार्बर समुद्र तट का स्तर सबसे तेजी से बढ़ रहा है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट