बेटिकट रेल यात्रियों से 7 करोड़ रु वसूले

 दिल्ली-एनसीआर में बेटिकट रेलयात्रियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अक्तूबर में ऐसे यात्रियों से 7.41 करोड़ रु जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं। इस दौरान कुल 171224 बेटिकट दबोचे गए। उत्तर रेलवे सूत्रों के अनुसार बेटिकट यात्रियों को पकड़ने व अधिक राजस्व वसूलने वाले तीन यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) को भी सम्मानित भी किया गया है। इनमें पुरानी दिल्ली स्टेशन के मुख्य टीटीई मोहम्मद शाहजाद ने 2042 और राकेश कुमार ने 2030 लोगों को बेटिकट पकड़ा था। वहीं, शकूरबस्ती पर मुख्य टीटीई राहुल सचदेवा ने 2023 लोगों को बेटिकट पकड़ा है। जुलाई में ऐसे 155966 मामले पकड़े गए थे, जिनसे 4.99 करोड़ जुर्माना वसूला गया। वहीं, अगस्त में पकड़े गए 117281 यात्रियों से 4.49 करोड़ रुपये और सितंबर में 106181 लोगों से 4.7 करोड़ जुर्माना वसूला के रूप में वसूले गए थे।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट