भागवत भगवान की निकली भव्य शोभा यात्रा आज जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

 


मैंहर।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आरके सिंह के संयोजन में स्थानीय चंडीदेवी मंदिर से 26 नवम्बर को भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजन अर्चन के साथ प्रारम्भ हुआ यह आयोजन स्व, आरपी सिंह, स्व, श्रीमती रामप्यारी सिंह, स्व, बालकृष्ण सिंह, स्व, श्रीमती आनन्द सिंह की स्मृति में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का कार्यक्रम आनन्द निवास सतना रोड़ मैंहर में आज से प्रारम्भ हुआ शोभा यात्रा में सर्वप्रथम ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ घुड़सवार पर ध्वज लिए उसके पश्चात 101 कलशों को लिए हुए महिलाएं साथ ही श्रीमद भागवत कथा के मुख्य यजमान आर के सिंह बैस , के के सिंह बैस , वीरेंद्र सिंह बैस, उदयराज सिंह बैस, आदित्य प्रताप सिंह बैस, भुवन विजय सिंह बैस, योगेश सिंह बैस के अलावा कथा व्यास जगद गुरु द्वाराचार्य श्री नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी श्यामदेवाचार्य जी महाराज, नृसिंह मंदिर गीता धाम जबलपुर एवं उनके उतराधिकारी डॉक्टर स्वामी नृसिंहदास जी महाराज एवम फलाहारी आश्रम के संत रामलोचन शरण जु महाराज के अलावा अन्य सन्त भी सरीक हुए, शोभायात्रा नगर के प्रमुख्य मार्गो चंडीदेवी मंदिर से काली माता मंदिर चौक, कटरा बाजार, घंटाघर, शारदा टाकीज होते हुए आनन्द निवास सतना रोड़ पहुची



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी