भ्रष्ट कोटेदार का लड़का पप्पू उर्फ सुरेश सोनी द्वारा विपणन सहकारी समिति चाकघाट के प्रबंधक को दी हाथ पैर तोड़ने की धमकी

 त्योंथर से बड़ी खबर


शासन के आदेशों का नहीं हो रहा हैं पालन


रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत लम्बें समय से सरकारी राशन में कालाबजारी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं वहीं हितग्राहीं खाद्यान्न के लिए दर-दर भटक रहें हैं तमाम शिकायतों के बावजूद एवं जाँच के पश्चात भी भ्रष्ट कोटेदारों पर कोई कार्यवाहीं नहीं हो रहीं हैं वहीं जाँच उपरांत भारी गड़बड़ी पाएं जाने के बाद भी साठगांठ कर बाइज्जत बरीं हो रहें हैं शायद इन्हीं कारणों से इनका मनोबल बढ़ा हुआ हैं और राशन में गोलमाल के साथ-साथ सबकों धमकी देते फिर रहें हैं और गाली-गलौच के साथ मारपीट भी करते हैं। राशन से संबंधित तमाम शिकायतों और परेशानियों के उपरांत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के द्वारा हालही में एक नई योजना निकाली गई थीं जो खाद्यान्न हितग्राहियों के लिए बहुत ही बेहतरीन योजना थीं इस योजना के तहत पात्र हितग्राहीं किसी भी राशन केन्द्र से अपना राशन खरीद सकते हैं परन्तु चाकघाट में इसका पालन नहीं हो रहा हैं वहीं चाकघाट के सरकारी विपणन सहकारी समिति में भी इस योजना की अवहेलना जारी हैं हितग्राहीं द्वारा बताया गया की सहायक प्रबंधक सत्यनारायण द्विवेदी हितग्राहियों को राशन देने से इंकार कर रहें हैं व राशन देने में आनाकानी करते हैं वहीं हितग्राहियों ने ये भी बताया की विपणन सहकारी समिति के प्रबंधक सत्यनारायण द्विवेदी द्वारा यह कहाँ जाता हैं कि जिसे जहाँ राशन मिलता हो वह वहीं जाएं, परन्तु हितग्राहीं अपने कोटेदार से राशन नहीं लेना चाहते हैं उन्हें विपणन सहकारी समिति पर पूरा राशन मिलता है इसलिए विपणन के प्रति ज्यादा विश्वास हैं। वहीं मीडिया कर्मी द्वारा जब विपणन सहकारी समिति के प्रबंधक से हितग्राहियों को राशन ना देने तथा शासन के निर्देशों का पालन ना करने के संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होनें बताया की चाकघाट स्थित वार्ड क्र. 3,4 एवं12 के रमदेईया कोटेदार का लड़का पप्पू उर्फ सुरेश सोनी तथा पंकज सोनी द्वारा राशन बाटने पर हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी हैं। जिससे सहायक प्रबंधक डरे-सहमे हैं वहीं सहायक प्रबंधक द्वारा इस विषय पर उच्च अधिकारियों को लिखित में अवगत भी कराया हैं। विपणन सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक का ये भी कहना हैं की शासन द्वारा मुझे अधिक राशन आवंटन कराया जाएं तभी यहाँ आने वाले सभी वार्ड के हितग्राहियों को राशन उपलब्ध करवाया जा सकता हैं। वहीं जब पत्रकार द्वारा तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा करीं गई तो उनके निर्देशानुसार विपणन सहकारी समिति के प्रबंधक द्वारा हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया हैं एवं राशन खत्म होने पर अभी भी कई गरीब आदिवासी राशन से वंचित हैं जो काफी आक्रोशित दिखें। वहीं अगर जल्द ही इनको राशन उपलब्ध नहीं करवाया गया तो इनका गुस्सा विकराल रूप धारण सकता हैं। पीड़ित हितग्राहियों ने कोटे को विपणन सहकारी समिति से अटैचमैंट की मांग करीं हैं। विपणन सहाकारी समिति में सबसे ज्यादा रमदेईया कोटेदार के हितग्राही राशन लेने पहुँच रहें हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश सोनी के भ्रष्टाचारी एवं दबंगई करने के पीछे कुछ क्षेत्रिय कांग्रेसी नेताओं का संरक्षण प्राप्त हैं जिनके दम पर सुरेश सोनी गरीबों के राशन पर कालाबजारी कर रहा हैं जल्द ही ऐसे कांग्रेस के नेताओं का नाम भी उजागर किया जाएगा।



कौन हैं पप्पू उर्फ सुरेश सोनी एवं पंकज सोनी
चाकघाट स्थित सबसे ज्यादा विवादित और सुर्खियों में रहने वाला भ्रष्ट कोटेदार रमदेईया सहकारी समिति का लड़का हैं जो कोटे को संचालित करता हैं तथा हितग्राहीं से दबंगई कर उन्हें पात्रता पर्ची से 2किलो, 4किलो, 5किलो तक कम राशन देता हैं और पूरा राशन मांगने पर महिलाओं-पुरूषों से गाली-गलौच कर मारने पीटने की धमकी देता हैं वहीं कोटेदार के खिलाफ शिकायत होने पर अशिक्षित एवं गरीब लोगों को डरा धमका कर एवं राशन देने के बहाने सादे कागज पर अंगूठा और हस्ताक्षर करवा लेता हैं एवं फिर उच्च अधिकारियों को गुमराह करता हैं। इनकी दबंगई और भ्रष्टाचारी की खबरे पत्रकार द्वारा कई बार प्रकाश में लाया जा चुका हैं वहीं भ्रष्ट कोटेदार के लड़को पर दबंगई मारपीट के कई अपराधिक मामले चाकघाट थाने पर दर्ज हैं परन्तु तमाम शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होती हैं। यहाँ तक पिछले साल चाकघाट रेस्ट हाउस में तमाम शिकायतों बाद त्योंथर के पूर्व खाद्य विभाग के अधिकारी कुंजन सिंह के नेतृत्व में जाँचदल द्वारा पड़ताल हुई थी वहीं पीड़ितो के लिखित बयान अधिकारियों द्वारा लिया गया था परन्तु त्योंथर के पूर्व एसडीएम द्वारा उन्हें बरी कर दिया गया जिसको लेकर तमाम सवाल खड़े किये गये। वहीं जब पूर्व एसडीएम की पोल कुंजन सिंह द्वारा जनता के बीच लाया गया तो कुछ महीने बाद कुंजन सिंह का ट्रांसफर हो गया था। एक बार पुनः पीड़ितो द्वारा अपनी समस्याओं को अधिकारियों को अवगत कराया हैं अब देखना यह हैं की तमाम शिकायतों पर जिले के उच्चअधिकारी गण क्या एक्शन लेते हैं चूंकि जनता के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी विपणन सहकारी समिति के प्रबंधक सत्यनारायण द्विवेदी जी को भी सुरेश व पंकज सोनी ने हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी हैं।


बाइट संलग्न-


विपणन सहकारी समिति चाकघाट के सहायक प्रबंधक सत्यनारायण द्विवेदी जी का बयान में विडियो जरूर देखें...अपनी पीड़ा इस तरह से मीडिया कर्मी को बताया।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट