बिजावर में पंप संचालक से लूट करने बाले आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित*
ब्रेकिंग/छतरपुर/ डीआईजी अनिल महेश्वरी पहुंचे बिजावर , लूट के घटना स्थल का किया मुआयना।मिले पंप संचालक रवि अग्रवाल से। एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी माैके पर ,पेट्रोल पंप संचालक से कल रात 1 लाख 92 हजार 500 रुपये और लायसेंसी पिस्टल की हुई थी लूट। बिजावर थाना प्रभारी की कार्यशैली पर उठ रहे सबाल , डीआईजी ने आराेपियाें की तलाश के लिये बनाये दल किया 20 हजार रुपये का इनाम घोषित।