*बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट*
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी मैहर ग्रामीण को सप्लाई में दिए गए वार्ड क्लास के कर्मचारी के साथ ग्राम गोरैया के बाल किसन केवट उर्फ अन्नू द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा व कर्मचारी प्रदीप पटेल के साथ की गई मारपीट मामला पहुँचा थाना पुलिस कर रही विवेचना ।