चोरों ने शराब की दुकान को बनाया निशाना
थाना सासनीगेट क्षेत्र के सासनीगेट चौराहा स्थित शराब की दुकान व बियर की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोर अंग्रेजी शराब की दुकान से महंगी शराब की पेटी और नगदी चुराकर ले गए हैं। वहीं थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया की शराब के ठेके के मालिक राकेश सिंह की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि राकेश सिंह का कहना है कि शराब चोरी नहीं हुई है शराब की दुकान में रखे 20 हजार रुपए और बियर की दुकान से 6 केन बियर की चोरी हुई है। पुलिस का कहना है मामले में जांच की जा रही है। ठेके के आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।