देश की आर्थिक हालात और मंदी के लिए भाजपा की नीति जिम्मेदार: बिजेंद्र सिंह


कांग्रेस के पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के 6 साल के कार्यकाल में विकास दर और आर्थिक मंदी  के लिए आखिर  जिम्मेदार कौन है? सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी  देश की जनता को यह बताएं। यूपीए सरकार के कार्यकाल में देश की विकास दर लगभग 9% थी और आज देश के सरकारी आंकड़ों में 4.5% दर्शाई है। जिसमें किसानों की मात्रा 2.1 प्रतिशत पर रुकी है। देश का किसान अपनी फसलों के उत्पादन, आर्थिक मंदी से जूझ रहा है।  जिसकी अपने जीवन यापन की आवश्यकता की वस्तुएं खरीदने की क्षमता समाप्त हो चुकी है। उसकी विकास दर नोटबंदी के बाद जहां लाखों उद्योग बंद हो गए हो, नौजवानों के रोजगार समाप्त हो गए हो, उद्योगों का उत्पादन रुक गया हो। उस देश की विकास दर बढ़ ही नहीं सकती। इन सारे कृत्यों के लिए भाजपा की आर्थिक नीतियां ही जिम्मेदार हैं।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट