देश की अर्थव्यवस्था में कोयला उद्योग का अहम योगदानः पीके सिन्हा

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीएमडी पीके सिन्हा ने कहा है कि कोयला उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सिन्हा शुक्रवार को माइनिंग क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था माइनिंग जिओलजिकल एंड मेटलर्जिकल इंस्टिट्यूट एमजीएमआई द्वारा कोलकाता में आयोजित 4 दिवसीय 8वीं एशियन माइनिंग कांग्रेस एंड एक्शिबिशन को बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। समारोह को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि आज कोयला खनन क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था के विकास के साथ अन्य खनिजों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। कार्यक्रम में खनन उद्योग के दिग्गजों ने माइनिंग इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन मंत्रणा की।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट