धान उपार्जन के लिए 17 केंद्र निर्धारित

अपना लक्ष्य


सतना कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह द्वारा धान उपार्जन के कार्य के लिए 17 सेवा सहकारी समितियों को उपार्जन केंद्र बनाया गया है। इन उपार्जन केंद्रों द्वारा जिले के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार विकासखंड सोहावल में सेवा सहकारी समिति शेरगंज, बगहा मंडी सतना, बगहा डिलौरा, नागौद में सेवा सहकारी समिति पतवारा अमकुई, खमरेही नागौद, सेमरवारा मंडी नागौद, उचेहरा में सेवा सहकारी संस्था भरहुत छात्राओं ने दी विकासखंड उचेहरा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पतौरा कुलगढी, अमरपाटन में सेवा सहकारी समिति मझगवां पोडीकला, रामनगर में सेवा सहकारी समिति देवराजनगर रामनगर, रामपुर बाघेलान में सेवा सहकारी समिति मर्यादित जनार्दनपुर रामपुर मंडी, तपा रामपुर बाघेलान, सेवा सहकारी संस्था ओबरी, सेवा सहकारी समिति ओबरी बाबूपुर, सेवा सहकारी समिति कृष्णगढ वर्ती तथा विकासखंड मैहर में सेवा सहकारी संस्था तिघरा एवं सेवा सहकारी समिति बदेरा मैहर मंडी को उपार्जन केंद्र बनाया गया है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी