धारकुंडी पुलिस की सरपरस्ती में फल फूल रहा है अवैध खनन ।


 
सतना🖊धारकुंडी थाना क्षेत्र तामार में इन दिनों चल रहे लेट्राइट के अवैध उत्खनन और परिवहन जोरो पर है। मिली जानकारी के अनुसार ओवर लोड ट्रकों पर कार्यवाई के बजाय धारकुंडी पुलिस अवैध वसूली में दिन रात व्यस्त रहती है ।
बताया जाता है कि धारकुंडी थाना प्रभारी की गाड़ी सड़क में लगाकर लेट्राइट और रेत के ओवर लोड ट्रकों से वसूली कर अवैध उत्खनन व परिवहन  कर्ताओं को दे रहे हैं बढ़वा ।
सूत्रों की माने तो तीन, चार दिन पहले तीन डंफरों से थाना प्रभारी पवन राज ने 30 हजार रूपये का नज़राना लेकर छोड़ दिया गया । सूत्रों की माने तो पुलिस व राजस्व अधिकारियों के संरक्षण में धारकुंडी थाना अंतर्गत तामार व पहंदी में दिन - रात चलता है लेट्राइट और रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन ।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर