डिलीवरी के बाद हुई महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव भर्तुया की रहने 32 वर्षीय संगीता पत्नी धर्मेंद्र ने 20 नवंबर को क्वार्सी क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में जुड़वा बच्चे (एक बेटा-एक बेटी) को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद संगीता की अचानक तवियत खराब हो गई। उसे उपचार के लिए गांधीपार्क स्थित दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर देने की बात भी कही है।