दिल्ली पुलिस मोदी मेडिकल टूरिज्म पर आए विदेशी नागरिकों का कर रही है उत्पीड़न
दिल्ली में नहीं थम रही है विदेशी मरीजों के साथ डॉलर लूटने की घटनाएं, पुलिस नहीं लिख रही है लूट का मामला ।
दिल्ली में विदेश से इलाज कराने आए नागरिक को लूट की घटनाओं को दिल्ली पुलिस रोकने में नाकाम हो रही है, चोरी में दर्ज कर दिल्ली पुलिस झोंक रही है अपने उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला दिल्ली के थाना साइन बाग इलाके का आया है जहां विदेशी नागरिक के साथ लुटेरों ने डॉलर लूट की घटना को अंजाम दिया लेकिन साईं बाग पुलिस लूट का मामला दर्ज करने के बजाय पीड़ित को डरा धमका कर चोरी का मामला दर्ज करने पर अड़ी हुई है ।
लूट का शिकार हुए विदेशी नागरिकों के साथ थाने आए दुभाषियों के साथ दिल्ली पुलिस करती है दुर्व्यवहार ताकि डरे हुए दुभाषिया विदेशी नागरिकों के साथ हुई लूट का मामला दर्ज ना करा सके और थाना में शिकायत ना कर सके ।
विदेशी नागरिकों का दिल्ली पुलिस पर आरोप -
विदेशी नागरिक का दिल्ली थाना साइन बाग पुलिस पर आरोप लगाया कि विदेशी मरीज के साथ हुई लूट की रिपोर्ट लिखाने थाने गए दुभाषिया को लूट की घटना की रिपोर्ट चोरी में दर्ज कराने का दबाव बनाने के लिए बुरी तरह मारा-पीटा और कई घंटे अवैध हिरासत में रखा ।अवैध हिरासत में रखने से से नाराज लोगों ने साइन बाग के बहार कर रहे हैं प्रदर्शन, विदेशी नागरिकों में दिल्ली पुलिस के खिलाफ है काफी रोष, थाना साइन बाग पुलिस नहीं लिख रही है विदेशी नागरिकों की लूट की एफ आई आर !!