एडीए ने 4 अवैध निर्माण को किया सील


अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने प्रभारी सचिव डीएस भदौरिया के नेतृत्व में सिविल लाइन क्षेत्र में 4 अवैध निर्माण को सील किया। एडीए टीम ने नगला मल्लाह स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में असगर अली के 380 वर्ग गज, फ्रेंड्स कॉलोनी में ही मो. अयाजुद्दीन के 450 वर्ग गज, लाल डिग्गी रोड स्थित गुलमर्ग कोलौनी में मंजूर अहमद के 267 वर्ग गज और जमालपुर राशन वाली गली में शाहिद नूर के आवास के ऊपर अवैध रूप से लगे रिलायंस के टावर को सील किया। कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता केदार राम, नवीन शर्मा, जीके सिंह, सत्य प्रकाश कुशवाह, पीयूष त्यागी, अन्य अवर अभियंता व पुलिस बल मौजूद रहा।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर