ईनामी डकैत रेशमी कोल गिरफ्तार


सतना🖊तराई क्षेत्र में चलाए जा रहे  दस्यु उन्मूलन अभियान में सतना पुलिस के नाम एक और बड़ी सफलता लगी है। पुलिस अधीक्षक रियाज इक़बाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी के मार्गदर्शन में मझगवां थाना प्रभारी ओपी सिंह चोंगेडे ने पुलिस टीम के साथ मिलकर  फरार चल रहे दस हजार के ईनामी डकैती रेशमी कोल को मुखविर की सूचना मिलते ही घेरा बंदी कर किया गिरफ्तार। पप्पू शुक्ला और कल्लू गोंड गैंग का कोर मेम्बर  था डकैत रेशमी।  सतना ,पन्ना, और उत्तर प्रदेश पुलिस को थी तलाश।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक