एएसआई एल.के तिवारी का क्यो नही छूट रहा बदेरा मोह
✍🏻मैहर के बदेरा में एक वर्ष पहले तक लगातार तीन वर्ष से अधिक समय तक सेवा दे चुके एलके तिवारी अब पुनः बदेरा थाने में आ गए है
मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषि शुक्ला जी के निर्देशन में प्रदेश भर के सभी थाने के पुलिस कर्मी इधर उधर हुए थे!
जो एक थाने में तीन वर्ष से अधिक समय तक सेवा दे चुके थे इसी बीच बदेरा थाने से एएसआई एलके तिवारी सहित पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ था वही इन्होंने ज़िले के रामनगर अमदरा ताला थानों में मात्र कुछ महीनों तक ही सेवा दी उसके बाद पुनः बदेरा थाने में जुगाड़ लगाकर अपनी पदस्थापना करवा ली,हम आपको बता दे कि पूर्व दिन अमदरा थाने में इंट्री वसूली का मामला जिले में काफी सुर्खियों में आया था जिसमे एएसआई एलके तिवारी की महवपूर्ण भूमिका थी और उसका खामियाजा उस वक्त के अमदरा थाने की कमान संभालने वाले कपूर त्रिपाठी को भुगतना पड़ा था ! *अब देखना होगा "एएसआई साहब बदेरा" क्षेत्र में क्या क्या गुल खिलाएंगे क्या इनका कारनामा अब बदेरा थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक जी के ऊपर भी भारी पड़ जायेगा !