एक युवक की दो युवकों ने की जमकर मारपीट मामला मोबाइल चोरी का।

 


मैंहर। कटनी रॉड स्थित तिराहे पर एक ऑटो रिक्सा के समीप तीस नवम्बर को दोपहर करीब दो बजे एक युवक पर मोबाइल चुरा लेने का आरोप लगाकर एक युवक की जमकर लात घूंसों से दो युवकों ने जमकर मारपीट की जिससे उक्त युवक लहू लुहान हो गया वही घटना स्थल पर निकलने वाले राहगीर तमाशबीन बने देखते रहे किसी ने नही बचाया मौके पर मैंहर थाना के पुलिस सब स्पेक्टर ए एल सिंह पहुचे और अन्ना फानन में दोनों पक्षो को लेकर पुलिस कोतवाली ले गए जहा पर पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना की जा रही है। 



Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक