एक्सीडेंट में घायल बाइकसवार की उपचार के दौरान हुई मौत: अलीगढ
उ.प. थाना गभाना क्षेत्र के मेहरावल के निकट 10 नवंबर को 3 बाइक सवार युवकों को बस ने टक्कर मार दी थी। हादसे में 20 वर्षीय अर्जुन पुत्र भगवती प्रसाद निवासी नगला मसानी थाना देहलीगेट गंभीर रूप से घायल हुआ था। अर्जुन के साथ अन्य दो युवक भी घायल हुए थे जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। अर्जुन को उपचार के लिए रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार रात्रि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब वह खुर्जा की तरफ से अलीगढ़ आ रहा था।