एलपीजी ग्राहकों का होता 50 लाख का बीमा


 ✍मोदी सरकार के प्रयासों से उज्जवला योजना के तहत आज भारत के लगभग हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है। लेकिन इस कनेक्शन से और क्या-क्या फायदे हैं, शायद ही कुछ लोगों को पताहै।  इसलिए हम आपको बताने जा रहे ह,ैं कि यदि गैस कनेक्शन से खाना पकाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाए और उसकी वजह से आपका घर छतिग्रस्त हो जाए और आपका कोई परिजन घायल  हो जाए या किसी की मौत हो जाए उस दशा में आपको क्या लाभ मिलतक है।  किसी के घर में भारत गैस किसी के घर में इंडियन गैस का कनेक्शन है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आपके घर में रसोई गैस का कनेक्शन है तो आपको ₹5000000 का बीमा मिलता है सबसे बड़ी बात है आए दिन आए  गैस रिसाव या किसी अन्य वजह से गैस दुर्घटना होती ही रहती है लेकिन विगत 25 वर्षों से आज तक किसी ने अपने हक की मांग ही नहीं की ।इसका सबसे बड़ा कारण है आपको इसकी जानकारी का अभाव होना एलपीजी इंश्योरेंस एक दुर्घटना बीमा है। इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता । ै क्योंकि यह बीमा पब्लिक लायबिलिटी के तहत होता है।



एलपीजी पर मिलने वाले इंश्योरेंस का कवर 40 से 50 लाख तक होता है।  हादसे में मौत होने या घर के छतिग्रस्त् होने पर संबंधित गैस एजेंसी आपको क्लेम देने से मना करें तो आप अदालत भी जा सकते हैं ।शर्तों के तहत घर में प्रयोग होने वाला गैस कनेक्शन वैध हो तथा आई एस आई मार्क वाले गैस चूल्हा ही उपयोग में लाएं यदि गैस सिलेंडर के कारण कोई हादसा हो तब सबसे पहले स्थानीय पुलिस को जानकारी दें और एफ आई आर दर्ज कराएं ।यदि किसी की मौत हो जाए तो उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृत्यु प्रमाण पत्र आज भी अपने पास रखें यदि कोई हताहत होता है तब उसके इलाज की बिल भी सुरक्षित रखें और संबंधित गैस वितरक को गैस दुर्घटना की सूचना दें।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट