एमपी कैडर के वरिष्ठ आईएएस दीपक खांडेकर को केंद्र में वर्तमान दायित्वों के साथ अतिरिक्त दायित्व
मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस 85 बैच के दीपक खांडेकर को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ साथ अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग में सचिव सुश्री नीलम साहनी, आईएएस (एपी-84) को राज्य सरकार के अनुरोध पर उनके मूल काडर में वापस भेजने का अनुमोदन कर दिया है।
सक्षम प्राधिकारी ने जनजातीय मामलों के मंत्रालय में सचिव श्री दीपक खांडेकर, आईएएस (एमपी-85) को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने का अनुमोदन भी कर दिया है। यह अतिरिक्त प्रभार इस पद पर नियमित नियुक्ति या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो प्रभावी रहेगा।