एसपी के कड़े निर्देश के बाद सतना फ्लाई ओवर के नीचे फिर सज गयी दुकानें
सड़क पर बेखौफ सजी दुकानों से लग रहा जाम लोग हो रहे परेशान, पूर्व में यातायात थाने के ऊपर गिर चुकी है गाज, एसपी की बड़ी कार्यवाही के बाद एक पखवाड़े एक्टिव थी यातायात पुलिस लोगों को मिली थी जाम से मुक्ति, फिर अपने रंग में दिखने लगी यातायात पुलिस, बस स्टैंड के पूर्वी गेट से लेकर सेमरिया चौक तक के दोनों तरफ हालत बेहद खराब, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता की भूमिका भी संदिग्ध।