एसपी रियाज इकबाल की चलाए जा रहे अभियान में 9 पेटी शराब के साथ आरोपी पकड़ा गया

टीआई मनोज सोनी की बड़ी कार्रवाई

सतना :  पुलिस अधीक्षक सतना  रियाज इकबाल के आदेशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार सतत् अभियान चलाकर आबकारी एक्ट / मादक पदार्थ के आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु प्राप्त निर्देश के पालन में दिनांक 21.11.19 को थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा तैनात विश्वसनीय सूत्रो से प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान  मनोज सोनी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना  गौतम सोलंकी एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री प्रभा किरण किरो के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई दौरान रेड कार्यवाही आरोपी केदारनाथ सेन पिता गंगा प्रसाद सेन उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम जमुना थाना रामपुर बाघेलान का एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटर साइकिल में दोनो तरफ सफेद बोरी लादे हुये था जिसकी घेराबंदी कर तलाशी पर दोनो बोरी में 04 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब कुल 200 पाव मिली जो पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपने घर में अवैध शराब रखकर बिक्री करना बताने पर घर की तलासी ली गई जिस पर 05 पेटी खुले हुये जिसमें कुल 150 पाव अंग्रेजी गोवा लाल शराब जो कुल 350 पाव शराब कुल कीमती 25000 रूपये तथा स्प्लेंडर कीमती 30000 रूपये की जब्ती पुलिस द्वारा किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया जाकर न्यायालय आदेशानुसार केन्द्रिय जेल सतना मे निरूद्ध किया गया है । 



जब्त सुदा सामग्रीः-


  04 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब कुल 200 पाव एवं 05 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल 150 पाव जो कुल 350 पाव शराब (63 लीटर)  कुल कीमती 25000 रूपये तथा स्प्लेंडर कीमती 30000 रूपये।


गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः-


केदारनाथ सेन पिता गंगा प्रसाद सेन उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम जमुना थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.)


सराहनीय भूमिका:-


उक्त कार्यवाही में निरी. मनोज सोनी, उप निरी. विक्रम पाठक, उनि. श्रीराम सनोड़िया, सउनि. रमेश मिश्रा, सउनि. लक्ष्मीकांत मिश्रा, प्रआर. राजेश तिवारी, प्र.आर. चा. तुलसी दास, आर. अनूप मिश्रा, चन्दन शुक्ला, म.आर. पूनम , राजश्री , आर. चालक धर्मेन्द्र पाठक, नायक रामभान सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही ।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट