एसटीएफ ने परिवहन विभाग से वापस मांगी फाइलें,मामला ' परिवहन आरक्षक भर्ती 2012 में हुई गड़बडी का

भोपाल। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने परिवहन विभाग से परिवहन आरक्षक भर्ती में हुई गड़बड़ियों के मामले की फाइलें वापस मांगी हैं। यह भी साल 2012 में हुई थी। यह फाइलें जिला अदालत में प्रकरण चलने के दौरान जमा हुई थीं। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मंत्रालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह बात सामने आई कि प्रकरण समाप्त हो चुका है। इसके मद्देनजर एसटीएफ ने परिवहन विभाग को पत्र लिखकर फाइलें मांगी हैं। बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग अब अदालत में आवेदन लगाकर फाइलें (नस्ती) वापस मांगेगा। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के विशेष सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार श्रीवास्ताव ने आरक्षण भर्ती घोटाले के दो आरोपितों को पांच-पांच साल की सजा और सात हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। गत 23 नवंबर को मंत्रालय में गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह बात सामने आई कि प्रकरण समाप्त हो चुका है। इसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ डॉ. अशोक अवस्थी ने प्रमुख सचिव परिवहन एसएन मिश्रा को पत्र लिखकर फाइलें विवेचना अधिकारी को दिलाने की मांग की है। सूत्रों की माने तो साल 2012 में हुई परिवहन आरक्षक भर्ती के लिए 196 पदों के विरुद्ध 332 भर्ती हुई थी, इसमें बड़ी संख्या में राज्य के बाहर के अभ्यर्थी लाभांवित होने की शिकायत हुई थी। इसको लेकर एसटीएफ जांच कर रही थी।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट