गंगा कछार में ठेला वालों को स्थाई बसाने की योजना तय शहर की सड़कों को अवैध कब्जा से मुक्त कराने योजना
विशेष रिपोर्ट। संभागीय मुख्यालय रीवा शहर की सड़कों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुके अघोषित ठेला वालों के लिए नगर निगम ने स्थाई तौर पर एक व्यवस्था बनाने की रणनीति तैयार की है, जिसके तहत सड़कों पर कब्जा करते हुए यातायात व्यवस्था को पंगु बनाने वाले ठेला वालों को शिल्पी प्लाजा के करीब मौजूद गंगा कछार में स्थापित किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने बताया कि शहर के जयस्तम्भ चौक से लेकर धोबिया टंकी क्षेत्र तक सड़क के लिए सबसे बड़ी मुसीबत ठेला वाले बने हुए हैं, इनसे राहत पाने के लिए रीवा नगर निगम ने नये तरीके की योजना बना डाली है। गंगा कछार में हाकर्स कार्नर खोलने का काम नगर निगम ने किया था, जिसमें आज तक विधिवत फुटपाथियो की मौजूदगी नजर नहीं आई है। आपसी विचार-विमर्श करने और शहर के हालातों पर निगाह रखने के बाद नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने यह फैसला लिया है कि सड़कों पर काबिज रहने वाले सभी ठेला वालों को गंगा कछार के खाली स्थान पर बसाया जाएगा। नगर निगम आयुक्त ने इसके लिए अपने अधीनस्थों को आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं।