घन्टाघर से अलाउद्दीन तिराहा तक खराब सडक का नवीनीकरण कार्य नपा ने कराया शुरू ।
मैहर । मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जा रहे मैहर शहर के हृदय स्थल कहा जाने वाले क्षेत्र घन्टाघर से लेकर अलाउद्दीन तिराह मार्ग तक चार पांच माहो से अत्यंत ही खराब सडक होने के कारण चल रहे लोगो का सास लेना तक मुश्किल हो रहा था यही हाल यहा पर निवासरत लोगो का भी था चारों ओर सिर्फ डस्ट ही डस्ट भारी वाहनों के आवागमन पर उडा करती थी यह सड़क शासन के लोक निर्माण विभाग मे होने के कारण चाहकर भी नगर पालिका इसमे कोई भी सुधार कार्य नही करा पा रही थी अब जब इस सडक को नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश धई के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग से नगरपालिका में इसे स्थानांतरित कर दिया गया है तो नगर पालिका परिषद इसमें सुधार कार्य नवीनीकरण कराने के लिये प्रस्ताव पास किया और अब काम भी शुरु होने जा रहा है जो अलाउद्दीन तिराहा से लेकर मैहर के हृदय स्थल घंटाघर तक सडक का नवीनकरण कार्य शुरु हो गया है जिसका भूमि पूजन भी अलाउद्दीन तिराहा मे नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष चौरसिया के द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद राज बाबू सिंह , पार्षद रमेश प्रजापति , समाजसेवी राजा चौरसिया , सीएमओ अंक्षत सिंह बुंदेला , सहायक यंत्री राहुल पटेल उपयंत्री धीरेन्द तोमर के आलवा स्थानिय निवासी रजनीश अग्रवाल मनीष अग्रवाल एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे इसके बाद आंगे की सड़क के लिए तकनीकी स्वीकृति हेतु प्रस्ताव अलाउद्दीन तिराहा से लेकर जेल रोड तक भेजा गया है जो प्रोसेस के उपरांत इस पर सडक सुधार कार्य प्रारंभ किया जाएगा । नपा उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष चौरसिया ने कहा कि सड़क की स्थिति जर्जर रहने के कारण लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई हो रही थी। इस सड़क पर चलने वाले सभी आम जनता को धूल प्रदूषण का सामना करना पड़ता था जो बेहद ही कष्टप्रद था
किंतु सड़क नगर पालिका तो स्थानांतरित ना होने के कारण नगर पालिका इस सड़क का निर्माण सुधार नही करा पा रही थी । अब जब लोक निर्माण विभाग द्वारा यह जानकारी से अवगत कराया गया है कि लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को नगरपालिका में स्थानांतरित कर दिया है तो बिना किसी व्यवधान के इसके तुरंत ही सुधार कार्यो को करने मे कम से कम समय मे संडक प्रदूषण मुक्त धूलमुक्त बनाई जा रही है । स्थानीय लोगों ने नगरपालिका की इस पहल का स्वागत किया है ।