घरों में घुसकर गैस सिलेण्डर चुराने वाले आरोपी पकडाये, चोरी का मोबाइल व गैस सिलेंडर बरामद

 


 


भोपाल:  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज श्री इरशाद वली भोपाल द्वारा गुण्डो बदमाशो एवं आरोपीयो की धड पकड की कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये गये है। 
                 
उक्त निर्देश के तारतम्य पुलिस अधीक्षक भोपाल दक्षिण श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जहांगीराबाद संभाग श्री अलीम खान के नेतृत्व मे गुण्डो बदमाशो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निरीक्षक अजय कुमार नायर को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर हार्कस कार्नर दुर्गा मंदिर के पास एक व्यक्ति काले रंग की एक्टीवा क्रमांक MP04SC 9754 से सिलेण्डर व मोबाईल बेचने के लिए घुम रहा है जिसे पकडकर पूछताछ किया गया जो संतोषजनक जबाव नहीं देने पर प्रभात पुलिस चोकी लाकर मोबाईल गाडी के संबंध में पूछताछ की तो अपने पास रखे जोलो कंपनी के मोबाईल को दिनांक 26.111.19 को अपने साथी कच्ची मस्जिद शाहजहानाबाद निवासी अरबाज के साथ बाग दिलकुशा क्षेत्र से एक मकान से एक एचपी कंपनी का गैस सिलेण्डर, जोलो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल एवं बेग में रखे 3000/- रूपये चोरी कर एक्टीवा से ले जाना बताया। 


   आरोपी आमिर के पास मिला मोबाईल चोरी का होना बताया एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक MP04SC 9754 एवं 500/- रूपये को मौके पर जप्त किया एवं अरबाज के संबंध में बताया कि उसे भी गैस सिलेण्डर लिया है जिसे में इंडियन गैस एजेन्सी के पास खडा करके आया हूँ की निशानदेही पर अरबाज को मेहता मार्केट रोड इंडियन गैस एजेन्सी के पास से जिसके पास मिला एचपी सिलेण्डर एवं 1000/- रूपये जैब से मिलने पर चोरी के रूपये होना बताया जिसे मौके पर ही सिलेण्ड़र और रूपये जप्त किये । बाद दोनो आरोपियों को थाने लेकर आये और भी अपराधो के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।



                                  आरोपीगणो की गिरफ्तारी में थाना ऐशबाग से एसएचओ अजय कुमार नायर , प्र आर अजय सिह , आर अजय शर्मा , आर लोकेन्द्र सिह , आर सलमान एवं आर राजीव रघुवंशी की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी