गोमती नदी मे एक युवक कूद गया जिसकी तलाश मे केनाई चौकी इंचार्ज अपनी टीम लेकर तलाश मे जुटे


सुल्तानपुर -गोलाघाट पुराने गोमती नदी पुल से एक युवक नदी में कूद गया जिसकी सूचना केनाई चौकी इंचार्ज को प्राप्त हुई तो  तुरंत अपनी पुलिस टीम लेकर गोमती पुल पर पहुंचे  चौकी इंचार्ज प्रवीन मिश्रा  ने  आनन-फानन में  गोताखोरों को बुलाकर  घंटों से  कड़ी मशक्कत किया  उसके बावजूद अभी तक नदी में कूदने वाले युवक की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई गोताखोरों का कहना है कि नदी का पानी ठंडा होने से हम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी उसके बावजूद घंटो से मेहनत किया अभी तक युवक नही मिला।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक