ग्राम सेमरा के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के  अधिकारियों को दिए निर्देश


शहडोल - कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने मंगलवार को शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेमरा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने उन्होंने ग्रामीणो से चर्चा कर उनकी समस्याएॅ सुनी। इस दौरान ग्राम पंचायत सेमरा के श्री संतोष कुमार साहू ने कलेक्टर को बताया कि गाॅव दबंगो ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण खेतो तक पहॅुचने का रास्ता बंद हो गया है। उन्होंने बताया शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर खेती करने के कारण खेतो तक पहुॅचने का रास्ता बंद हो चुका है। श्री संतोष कुमार साहू ने कलेक्टर से आम रास्ता खुलवाने की माॅग की। जिस पर कलेक्टर ने अन्य ग्रामीणों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली । ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम सेमरा मंे शासकीय भूमि पर गाॅव के दबंगो ने अतिक्रमण किया है। जिसके कारण आम रास्ता बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना था कि इस अतिक्रमण को हटाया जायें। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे मौके में जाकर वस्तुस्थिति देंखे तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण पायें जाने पर अतिक्रमण हटाकर किसानो को खेत तक पहॅुचने के लिए रास्ता मुहैया कराएॅ। ग्राम पंचायत सेमरा के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सचिव से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। जिस पर पंचायत के सचिव ने बताया कि ग्राम पंचायत सेमरा मंे लगभग 1600 मतदाता है। ग्राम पंचायत मंे मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट