हैदराबाद की घटना ने देश को फिर किया शर्मसार: ख्वाजा हसन जीवरान


हैदराबाद मैं 27 वर्षीय महिला पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ गैंगरेप के बाद भीभत्स हत्या कर दी गई। देश की जनता दिल्ली के निर्भया कांड को अभी भूल भी नहीं पाई थी हैदराबाद की घटना ने उसे झकझोर कर रख दिया। यह बातें समाजवादी पार्टी के नेता ख्वाजा हसन जिबरान ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार निर्भया को मदद के बहाने शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया था उसी तरह हैदराबाद में स्कूटी में पंचर होने के बाद मदद के बहाने महिला डॉक्टर को दरिंदों द्वारा अपनी हवस का शिकार बना कर उसे जिंदा जला देने की घटना ने मानवता को शर्मसार किया है। देश की सरकार को इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कानून बनाना चाहिए। क्योंकि इस तरह के दरिंदे किसी जाति-धर्म के नहीं होते। इस प्रकार के लोगों को जीवित रहने का कोई अधिकार नहीं है।  जिस देश में कन्याओं की पूजा की जाती है, महिलाओं को देवी माना जाता है उस भूमि पर ऐसे घृणित कार्य अत्यंत निंदनीय हैं। हमें समाज के नौजवानों का चरित्र निर्माण करना चाहिए।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक