हैरी एस्ट्रोनॉमिकल एन्ड रिसर्च सोसाइटी चला रहा ग्रीन इंडिया कार्यक्रम
जितने रन, उतने पेड़" की थीम को साकार रूप देते हुए मंगलवार को हैरी एस्ट्रोनॉमिकल एन्ड रिसर्च सोसाइटी द्वारा छेरत स्थित एसीएन कालेज में अब्दुल क्रिकेट एकेडमी के सहयोग से ग्रीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। हैरी समूह के अध्यक्ष संजय खत्री ने बताया कि श्रीलंका में आयोजित हुए जौहर कप में कुल 1831 रन प्राप्त हुए थे, इसलिए समिति द्वारा अलीगढ़, बुलन्दशहर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, नोयडा, दिल्ली, पटना, चेन्नई व कोलकाता में अपने सदस्यों की सहायता से ग्रीन इंडिया प्रोग्राम चला रहा है।
इस अवसर पर पर्यावरण कार्यकर्ता रंजन राना ने बताया कि जनपद अलीगढ़ से जौहर कप खेलने के लिए श्रीलंका जाने वालों में कुलदीप सिंह, शुशांत, ऋतिक कुमार, प्रशान्त सिंह, निखिल गुप्ता, अमन खान, इमरान आलम, मौहम्मद दानिश, अनमोल वार्ष्णेय, हरेंद्र वर्मा व अब्दुल जब्बार रहे। कार्यक्रम में हरिन्दर वर्मा, केतन, सोनू, संजीव खत्री, दुष्यंत व जीतू शर्मा शामिल रहे।