हिंदू और मुस्लिम पक्ष के 18 विशिष्टजनों को मिले सुरक्षा गनर
नई दिल्ली। राम मन्दिर/बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आने के बाद शासन के निर्देशों के तहत यहां अयोध्या में हिन्दू-मुस्लिम पक्ष के 18 विशिष्टजनों को प्रशासन की ओर से गनर उपलब्ध करा दिएगए हैं। जिन लोगों को गनर उपलब्ध कराया गया है उनमें अयोध्या विवाद से जुड़े रहे वादी, प्रतिवादी और पक्षकार समेत कई संत और महंत भी शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करा दिया है।