इंदौर पुलिस द्वारा एक ओर उत्कृष्ट सेवा कार्य महानायक बनती जा रही पुलिस अनिल भंडारी की कलम से

                                 समाज में पुलिस सिर्फ असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों  के लिए सख़्त है , बाकी पुलिस से अधिक कोई समाज का अपना दूसरा  है । ऐसे ही सहदयता और अपनापन का परिचय दिया  एमआईजी थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी एवं उनकी सेवाभावी टीम ने , घटनाक्रम में थाना एमआईजी को सूचना मिली की सांघी कॉलोनी में आज एक झोपड़ी मै आग लग गयी। महिला माला पत्नी रामदास जो अपने दो बच्चों के साथ झोपड़ी बनाकर रहती थी। जिनका पूरा घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया था  इसके फलस्वरूप तुरंत थाना एमआईजी के सभी स्टाफ द्वारा मदद कर उस महिला को गद्दा, रजाई , साड़ी और खाने का सामान दाल चावल किराना वगैरह घर गृहस्थी का आवश्यक सामान और 1000 रुपयों की तत्काल आर्थिक सहायता दी गई जिससे वह अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सके । इस दौरान थाने पर वह महिला उसका पति और दो बच्चे आये उनको यह सामान दिया गया और समाज सेवियों से बात की गई है भविष्य में भी उनकी और आवश्यकता की वस्तुएं उनको उपलब्ध करा दी जाएंगी।



इंदौर पुलिस कप्तान  यानी रुचिवर्धन मिश्र के दिशा निर्देशन मै इंदौर पुलिस महकमे द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे है बहरहाल क्षेत्र के लोगों ने एमआई थाना प्रभारी उनकी टीम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। 


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट