इंदिरा गांधी देश में नारी सशक्तिकरण को दी एक दिशा: बिजेंद्र सिंह
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर पूर्व सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्जित किए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने जीवन पर्यंत देश की एकता, अखंडता एवं सर्व समाज की एकता से कभी भी समझौता नहीं किया। उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा देकर किसानों एवं गरीबों को भूमि आवंटन एवं आवास आवंटन से आगे बढ़ाया। देश की महिला सशक्तिकरण के लिए उन्होंने नारी जगत को एक दिशा दी। इस मौके पर अमित ठाकुर, हेमंत शर्मा, टोटो, विनोद पांडे, मुन्ना राही, अनुराग पोनिया, नन्हे बाबू, छोटे सिंह, प्रमोद शर्मा, कमल कांत शर्मा, संदीप सिंह, रमेश पंत, पुरुषोत्तम सिंह, वीर सिंह बंजारा, राशिद भाई, दिनेश सिंह, तारीख ख्वाजा, लोकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।