इस शिक्षक ने युवक को न सिर्फ बलात्कार में फंसवाया बल्कि आत्महत्या के लिए उकसाया, स्कूल से उठा लाई जीआरपी*
कटनी. जीआरपी कटनी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुड़वारा रेलवे स्टेशन में एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में उसे गलत प्रकरण में फंसवाने व आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक शिक्षक को दबोच लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार गुप्ता पिता रामसांचे (24) निवासी ग्राम फुलहा थाना नईगढ़ी जिला रीवा ने 6 फरवरी को मुड़वारा रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसमें मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उसे स्पष्ट लिखा था कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसे बलात्कार के आरोप में गलत तरीके से फंसाया गया है। पांच लोगों की प्रताडऩा से परेशान होकर वह मौत को गले लगा रहा है। इस पर जीआरपी ने शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।