जगह-जगह फुटपाथ पर अतिक्रमण से राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल
सतना🖊इन दिनों शहर में जाम लगना आम बात हो गई है। सुबह होते ही फुटपार्थ पर दुकानें सज जाती हैं, जो रात 10 बजे तक लगी रहती हैं। सबसे अधिक फुटपाथ की दुकानें अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड, फ्लाईओवर के नीचे और अनेक जगहों पर सज जाती हैं।उसपर जो जगह मिली तो ठेला, ऑटो , रिक्शा चालक पूरी कर देते हैं। वहीं दुकानदरों द्वारा समान रख कर अतिक्रमण किया जाता है । जिस वजह से सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल होता जा रहा है । प्रशासन को चाहिए कि फुटपार्थ पर दुकान सजाने वाले व्यक्तियों को निश्चित स्थान दिया जाना चाहिए। जिससे शहर अतिक्रमण मुक्त हो और ठेले,फुट पार्थ में बैठने वाले लोगों की जीविका में संकट पैदा न हो। साथी यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकें।