जम्मू-कश्मीरः गांदरबल में मुठभेड़,घर में छिपे 2 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के विरुद्ध सर्च अभियान जोरों पर चल रहा है। कश्मीर घाटी के गांदरबल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां एनकाउंटर में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। सेना और सुरक्षा बल के जवानों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुबह करीब 7 बजे से मुठभेड़ स्थल पर फायरिंग चल रही है। मंगलवार सुबह गांदरबल के गुंड में आतंकियों के एक घर में छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां पहुंचकर इलाके को घेर लिया और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में अब तक दो आतंकी मार गिराए गए हैं। वहीं, सेना का एक जवान भी ऑपरेशन के दौरान घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और आतंकी घर में छिपे हो सकते हैं।  इससे पहले सोमवार को बांदीपोरा _ में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए थे। इन आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को शुरू हुई मुठभेड़ में पहले एक आतंकवादी मारा गया था।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी