झारखंड विस चुनाव-2019: प्रथम फेज में 13 सीटों पर मतदान जारी
गुमला में नक्सली हमला, पुल उड़ाया
झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज में 13 सीटों पर मत डाले जा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया के दौरान, गुमला जिले में नक्सली हमले की सूचना है। खबरों के अनुसार, नक्सलियों ने बिशुनपुर में एक पुल को उड़ा दियाहालांकि, घटना में किसी के जनहानि की खबर नहीं है। डेप्युटी कमिश्नर शशि रंजन ने बताया कि हमले की वजह से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है और मतदान अभी भी जारी है। झारखंड विधानसभा के पहले फेज में करीब 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को दलबदलुओं के इम्तिहान का फेज माना जा रहा है। इसमें कई ऐसे उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, जिन्होंने या तो असंतुष्टि की वजह से या हवा का रुख भांपकर पार्टी बदल ली। यह चुनाव भाजपा और विपक्ष के लिए बेहद अहम है। एक और जहां भाजपा सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं विपक्ष रघुबर सरकार को पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। इस चरण में चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पूर्व मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार भानु प्रताप शाही हैं। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आम जनता से मतदान में बढ़-चढ़कर शिरकत करने की अपील की है। रघुबर दास ने कहा, 'आपका हर वोट प्रदेश के विकास के लिए बेहद कीमती है। मैं सभी लोगों से भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर आकर वोट देने की अपील करता हूं।% इस चरण में कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं। मतदान सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनके नाम हैं- चतरा, बिशुनपुर, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, पांकी, मनिका, विश्रामपुर, हुसैनाबाद, डालटनगंज, छतरपुर, भवनाथपुर, गढ़वा। इस चरण में सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं जबकि सबसे कम नौ प्रत्याशी चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इनके अलावा गुमला (एससी) सीट से 12, बिशुनपुर (एसटी) सीट से 12, लोहरदगा (एसटी) सीट से 11, मनिका (एसटी) सीट के लिए 10, लातेहार (एससी) सीट के लिए 11, पांकी सीट के लिए 15, डाल्टेनगंज सीट के लिए 15, विश्रामपुर सीट के लिए 19, छतरपुर (एससी) सीट के लिए 12, हुसैनाबाद सीट के लिए 19 और गढ़वा सीट के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले तकरीबन 31 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें सबसे ज्यादा भाजपा के उम्मीदवार शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा के 12 प्रत्याशियों में 9 करोड़पति हैं, जबकि जेएमएम के 13 उम्मीदवारों में से 7 करोड़पति हैं। इसके अलावा जेडीयू के 12 में से 5, बसपा के 12 में से 4, कांग्रेस के 6 में से 5, जेएमएम के 4 में से 3, एजेएसयू के सभी 3 उम्मीदवारों के पास करोड़ों की संपत्ति है। मालूम हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पांच चरण में मतदान होगा, जो 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेंगे। वहीं नतीजों की घोषणा 23 दिसंबर को की जाएगी।