ज्यादा लाइट, मोडिफाइड बॉडी और साइलेंसर वाली बाइक नहीं चलेगी शहर में
✍ग्वालियर. साइलेंसर से गोली चलने जैसी आवाज निकालने वाली बुलेट बाइकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने शुक्रवार को फूलबाग चौराहे पर मुहिम चलाई। इस दौरान 9 बाइकें जब्त की गईं, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था। इन बाइक चालकों का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। चैकिंग के दौरान जिन लोगों ने बाइक को मॉडिफाइड कराया, अतिरिक्त लाइट लगवाई, नंबर प्लेट बदली, ऐसे चालकों पर भी कार्रवाई की गई और 500 रुपए का चालान किया गया।
शहर में कई लोगों ने बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवा लिया है, जिससे गोली चलने जैसी आवाज निकलती है, इससे आसपास चलने वाले लोग चौंक जाते हैं और कई बार डर जाते हैं, जिससे हादसे की आशंका रहती है। इसलिए परिवहन विभाग द्वारा इनके खिलाफ मुहिम शुरू की गई है, इसमें यातायात पुलिस भी शामिल रही। इस दौरान जिन बाइक चालकों ने साइलेंसर मॉडिफाइड करवाया था, उन्हें रोककर आवाज चैक की गई। इसके लिए बुलेट बाइक सर्विस सेंटर से मैकेनिक को बुलाया गया था।
जिनबाइकों के साइलेंसर से गोली चलने जैसी आवाज निकली उनके चालकों से परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि बाइकों का रजिस्ट्रेशन और चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इस मौके पर एआरटीओ रिंकू शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया सहित परिवहन अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।