कागजो में ही  समेट के रह गयी गांव की सड़कें  - सरपंच के भ्रष्टाचारो की खुली पोल

Apna Lakshya News


✒फर्जी बिल लगा कर सरपंच ओर सचिव ने डकारा  पैसा


✒नजीम सौदागर की कलम से


मामला अमरपाटन तहसील के खरामसेड़ा गांव का है जहाँ सरपंच जमुनी बाई कोल  और सचिव विश्नाथ चतुर्वेदी ने मिल कर  लाखो का घोटाला किया फ़र्ज़ी तरीके बिल को पास करवाया और अवि भी करवाए जा रहे हैं हालही में खरामसेड़ा ग्राम में वार्ड 1 , वार्ड 10 और वार्ड 12 की पीसीसी सड़कें पूरी तरह से खस्ताहाल पडी हैं और इसके द्वारा बिल पास करा लिया गया हैं मगर सड़क आज भी वैसे का वैसे ही हैं ऐसे ही पूर्व सरपंच रामपियारे जी के कार्यकाल में कराए के कार्यो को दूबारा कार्य करवाने के नाम भी लगभग 85,000 रूपए निकाल लिए गए हैं  वही इन दोनों भ्रस्टाचारियो ने ग्राम में चबूतरा बनवाने के में भी लाखों रुपये का घोटाला किया ह ओर एक भी चबूतरा नही बनवाया , 



वही तकरीबन 4 लाख रुपये तालाब में घाट बनवाने के नाम पे निकाले मगर आज तक पूरे तालाब में कही पे भी घाट का निर्माण नही करवाया गया,



ऐसे बहुत सी रकम पीसीसी सड़क तथा नाली बनवाने के नाम पे डकार लिया गया,
इस सारे रकम को सुभी ट्रेडर्स के नाम से निकाला जाता है जबकि ये नाम भी फ़र्ज़ी हैं और न ही इस नाम की कोई दुकान दर्शाये गए पते पा रहा है ।
ऐसे भ्रष्टाचारियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।।



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट